Monday, May 20, 2013

agran Hindi News - entertainment:box-office

Jagran Hindi News - entertainment:box-office
गिप्पी नहीं जीत पाई दर्शकों का दिल
मुंबई। फिल्म गिप्पी थियेटर में दर्शक नहीं बटोर पाई। सोनम नैयर की फिल्म गिप्प्पी ओपनिंग डे पर सिर्फ 75 लाख रुपए का बिजनेस ही कर पाई। ट्रेड एक्सपर्ट राठी के मुताबिक गिप्पी धर्मा प्रोडक्शन की सबसे कम लागत वाली फिल्मों में से एक है और ये भले ही अच्छा बिजनेस नहीं कर पाई पर अपनी लागत तो निकाल ही लेगी।

Read More »

गो गोवा गॉन ने कमाए 12.5 करोड़ रुपए
मुंबई। सैफ अली खान और कुणाल की जोंबी फिल्म गो गोवा गॉन ने अपने जबरदस्त प्रमोशन के चलते ओपनिंग वीकएंड में 12.5 करोड़ का आंकड़ा छू लिया।

Read More »

शूटआउट एट वडाला ने कमाए 20 करोड़
संजय गुप्ता की फिल्म शूटआउट एट वडाला ने रिलीज के पहले दो दिन में लगभग 20 करोड़ की कमाई की है। संजय गुप्ता की इस मल्टी स्टारर एक्शन फिल्म ने फ्राइडे को रिलीज होते ही 10.1 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली। ट्रेड एनॉलिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म की काफी तारीफ की हैं। फिल्म का रिव्यू काफी अच्छा है। फिल्म स

Read More »

आशिकी 2 का वीकएंड क्लेकशन रहा 20.50 करोड़
फ्राइडे को रिलीज हुई फिल्म आशिकी 2 को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला। इस फिल्म ने रिलीज के दिन ही करीब सात करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। नए कलाकारों की इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया। आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर जैसे नए कलाकारों के मुताबिक, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आशिकी 2 के कलेक्शन ने

Read More »

लुढ़की डायन, वीकएंड क्लेक्शन रहा 17 करोड़
फिल्म नहीं चली तो आईपीएल का बहाना और चल गई तो अपनी पीठ थपथपाना ़ ़ ़ ऐसा होता है क्या? अगर किसी फिल्म के निर्माता-निर्देशक दूसरे दिन से ही दावा करने लगें कि उनकी फिल्म मुनाफे में आ चुकी है तो इसका साफ मतलब होता है कि वे कलेक्शन का लेकर आश्वस्त नहीं हैं। एक थी डायन के साथ ऐसा ही कुछ हो रहा है।

Read More »

चश्मे बद्दूर को मिला जबरदस्त रिस्पांस, कमाए 11.45 करोड़
बॉलीवुड में यह जरूरी नहीं है किसी फिल्म में अगर कोई बड़ा स्टार होगा तो ही फिल्म हिट रहेगी। डेविड धवन की फिल्म चश्मे बद्दूर में कोई बड़ा स्टार नहीं है फिर भी फिल्म ने रिलीज के दो दिन में ही 11.45 करोड़ की कमाई की है। ट्रेड ऐनलिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट किया कि फिल्म चश्मे बद्दूर ने भारत में जबरदस्त श

Read More »

'हिम्मतवाला' ने किया निराश, कमाए सिर्फ 30 करोड़
सच है कि दर्शकों की रुचि और रुझान का सही अनुमान कोई भी नहीं लगा सकता। अपनी फूहड़ फिल्मों से कामयाब हुए साजिद खान को अहंकार था कि उनकी फिल्मों से दर्शकों का सीधा रिश्ता है। फिल्म समीक्षक भले ही उनकी फिल्मों की धज्जियां उड़ाते रहें। दर्शक उनकी फिल्में पसंद करते हैं। 'हिम्मतवाला' ने उनके

Read More »

जॉली एलएलबी ने कमाए 12.51 करोड़
पिछले हफ्ते रिलीज हुई तीन फिल्मों में सुभाष कपूर की 'जॉली एलएलबी' सबसे आगे है। शुक्रवार को तीनों ही फिल्मों की ओपनिंग एक समान हल्की रही। शाम और रात के शो से 'जॉनी एलएलबी' ने बढ़त बनाई और वीकएंड में बाकी दोनों फिल्मों से आगे निकल गई। 'जॉली एलएलबी' का वीकएंड कलेक्शन 12.51 करोड़ रहा। बमन

Read More »

साहब बीवी और गैंगस्टर रिट‌र्न्स ने कमाए 13 करोड़
पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर साहब बीवी और गैंगस्टर रिट‌र्न्स में नए किरदारों को दर्शकों ने पसंद किया। सीक्वल,रीमेक और फ्रेंचाइजी के दौर में दर्शकों को भी इनका चस्का लग गया है। वे किसी नई फिल्म के प्रति आशंकित दिखते हैं,जबकि ऐसी फिल्मों को देखने के लिए टूट पड़ते हैं। तिग्मांशु धूलिया ने दर्शकों

Read More »

'जिला गाजियाबाद' को पीछे छोड़ 'काय पो छे आगे'
पिछले हफ्ते रिलीज हुई अभिषेक कपूर की काय पो छे को उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पद उड़ान मिली। रिलीज से पहले इस फिल्म की काफी चर्चा थी। धुआंधार प्रचार से दर्शकों में जिज्ञासा बढ़ गई थी। शुक्रवार को इस फिल्म का कलेक्शन साड़े चार करोड़ के लगभग रहा,जो रविवार को 7 करोड़ से अधिक हो गया। इन दिन

Read More »



No comments:

Post a Comment